लौट आया ‘रात अकेली है’ का सीक्वल — नवाजुद्दीन सुलझाएंगे बंसल मर्डर केस, टीज़र ने बढ़ाया रोमांच

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर ‘रात अकेली है’ अब अपने सीक्वल के साथ फिर दर्शकों को बांधने आ रही है। इस बार कहानी और भी पेचीदा है, क्योंकि नवाजुद्दीन इंस्पेक्टर जटिल यादव के रूप में बंसल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते नजर आने वाले हैं। इसी वजह से फिल्म का नाम रखा गया है—‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’। निर्माताओं ने दर्शकों को ज्यादा इंतज़ार न करवाते हुए सीक्वल का धमाकेदार टीज़र रिलीज कर दिया है।

फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर गोवा में होने वाले 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव यानी IFFI में किया जाएगा। टीज़र जारी करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “इंस्पेक्टर जटिल का रात के अंधेरे से पुराना रिश्ता है, लेकिन बंसल हत्याकांड उससे भी कहीं ज्यादा गहरा है।” कानपुर की पृष्ठभूमि में तैयार यह थ्रिलर 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, जिससे दर्शकों के बीच उत्सुकता चरम पर है।

फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, दीप्ति नवल, इला अरुण, रेवती, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया और संजय कपूर जैसे दमदार कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। टीज़र ने माहौल बना दिया है और अब फैंस इंतज़ार कर रहे हैं उस रात का, जब एक बार फिर इंस्पेक्टर जटिल के सामने खुलेंगे शहर के सबसे अंधेरे राज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *