पटना। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए की रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार सत्ता संभाली है और अब नई सरकार के तहत आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे, जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत एनडीए के नेताओं ने उनका स्वागत किया।
इधर बिहार भाजपा अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि आज से सत्र औपचारिक रूप से शुरू हो रहा है और स्पीकर पद के लिए नामांकन दोपहर 12 बजे तक भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए बहुत जल्द अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा और सभी की निगाहें इसी फैसले पर टिकी हुई हैं, क्योंकि नई सरकार के गठन के बाद यह पहला शीतकालीन सत्र है और कई अहम विधायी कामकाज होने हैं।
बिहार की 18वीं विधानसभा का यह पहला सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। फिर 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों को संबोधित करेंगे, 4 दिसंबर को राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और सरकार की प्रतिक्रिया होगी, जबकि 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी।
इस बार विधानसभा में डिजिटल बदलाव भी देखने को मिलेगा। हर विधायक की सीट पर सैमसंग टैबलेट लगाए गए हैं, जिससे सभी दस्तावेज़, सवाल-जवाब और प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी। ई-विधान प्रोजेक्ट के तहत सेंसर वाले माइक लगाए गए हैं, जो स्पीकर के निर्देश पर स्वतः ऑन-ऑफ होंगे।
सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है। विधानसभा परिसर में 800 जवानों की तैनाती, डॉग स्क्वायड, वाहन जांच, बाहरी इलाकों में बैरिकेडिंग और 1 से 5 दिसंबर तक धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं।

