ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिड-डे मील की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसी जाने वाली सब्जी में मरा हुआ मेंढक मिला और इसे देखते ही छात्रों के होश उड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यह वीडियो ग्वालियर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि परोसे गए भोजन की सब्जी में चमचे से एक मरा हुआ मेंढक निकाला गया है और उसी को रिकॉर्ड कर वायरल किया गया।
जैसे ही मामला सामने आया, जिला पंचायत CEO ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी को वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश दिए। DEO का कहना है कि जांच में यदि किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मिड-डे मील की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
यह घटना एक बार फिर मिड-डे मील व्यवस्था की सुरक्षा और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि जिस भोजन पर बच्चों का भरोसा टिका है, वहीं ऐसी घटनाएँ चिंता बढ़ा देती हैं।

