शपथ ग्रहण में हुई गलती, सदन में यादगार पल—प्रेम कुमार ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

पटना। बिहार की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में आज का दिन बेहद दिलचस्प रहा, जहां नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान कई अनोखे और यादगार पल देखने को मिले। सबसे पहले चर्चा में रहीं नवादा से जदयू विधायक विभा देवी, जो शपथ पत्र सही से पढ़ नहीं पाईं और अटक-अटक कर शब्द दोहराती रहीं। उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से मदद लेकर किसी तरह शपथ पूरी की। वहीं वारिसलीगंज से जदयू विधायक अनीता देवी ने शपथ लेते हुए अपना नाम गलत पढ़ दिया, जिस पर प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोककर दोबारा शपथ दिलवाई। बेतिया से बीजेपी विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी भी शपथ के दौरान गलती कर बैठीं और उन्हें भी दोबारा पढ़ना पड़ा।

सदन में आज कई गर्मजोशी भरे दृश्य भी देखने को मिले। शपथ के बाद तेजस्वी यादव और रामकृपाल यादव एक-दूसरे से गले मिले, जबकि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर सम्मान जताया। सम्राट चौधरी की शपथ के तुरंत बाद तेजस्वी यादव खड़े होकर उनसे हाथ मिलाने पहुंचे, जो राजनीतिक तनाव के बीच सकारात्मक संकेत माना गया। सत्र शुरू होने से पहले टेकारी से विधायक अजय डांगी ऑटो से विधानसभा पहुंचे और आठवीं बार के विधायक प्रेम कुमार ने सदन में प्रवेश करते ही नमस्कार कर परंपरा निभाई।

भाषाई विविधता भी आज सदन की खास पहचान बनी। मिथिलांचल के सभी विधायकों ने अपनी मातृभाषा मैथिली में शपथ ली, जिसमें सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया लोकप्रिय गायिका और अब विधायक बनीं मैथिली ठाकुर ने। दूसरी ओर सीमांचल के विधायकों ने उर्दू में शपथ लेकर आखिर में ‘जय बिहार–जय सीमांचल’ के नारे लगाए। कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद ने संस्कृत में शपथ लेकर सदन की गरिमा बढ़ा दी।

सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही पहले मंत्रियों ने शपथ ली और फिर सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। बाहर मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के रोजगार और उद्योग कार्यक्रम को समर्थन देना चाहिए, नहीं तो जनता उन्हें आगे शून्य पर आउट कर देगी।

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर भी बड़ा अपडेट आया। वरिष्ठ नेता और आठ बार के विधायक प्रेम कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी विधायकों के सहयोग से सदन की कार्यवाही को निष्पक्ष और सुचारू रूप से चलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कल होना है और माना जा रहा है कि प्रेम कुमार को सदन में व्यापक समर्थन मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *