भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब प्रश्नकाल के बीच कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना अचानक चक्कर खाकर बैठ गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों को तुरंत सदन में बुलाया गया और मंत्री जी सीधे अस्पताल के लिए रवाना हुए।
इसके कुछ घंटे बाद कृषि मंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने लिखा—“सदन में चक्कर आ गया था, सभी जांचें सामान्य हैं। ईश्वर की कृपा से मैं पूर्णतः ठीक हूं।”
घटना के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्थिति को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी थी। बाद में मंत्री एदल कंसाना पैदल चलते हुए सदन से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठकर अस्पताल चले गए। दिलचस्प बात यह रही कि मंत्री के अस्पताल के लिए निकलने के बाद ही विधानसभा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
फिलहाल मंत्री जी पूरी तरह स्वस्थ हैं और नियमित रूप से काम करने की स्थिति में हैं।

