लखनऊ। उत्तर प्रदेश STF के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। कफ सिरप तस्करी मामले में उसका नाम सामने आने के बाद से ही वो फरार चल रहा था, यहां तक कि STF ने उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया था। सूत्रों की मानें तो आलोक सिंह लखनऊ कोर्ट में आत्मसमर्पण की तैयारी कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही STF की टीम ने उसे पकड़ लिया।
ईडी की जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है कि यह अवैध कफ सिरप तस्करी का रैकेट 2000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है। यह नेटवर्क सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं बल्कि कई राज्यों, विदेशों और कई बड़े सफेदपोश लोगों की मिलीभगत से चल रहा था। जांच एजेंसियों को कई फर्जी कंपनियों और बैंक खातों में भारी गड़बड़ियां मिली हैं, जो इस पूरे सिस्टम को और गहराई से जोड़ती हैं।
ED अब इस रैकेट की फाइनेंशियल ट्रेल, तस्करी के पैटर्न और शामिल नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। उधर STF भी मुख्य आरोपी समेत बाकी दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज कर रही है। इस केस में आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की पूरी संभावना है, क्योंकि जांच टीमें इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कोशिश में जुटी हैं।

