विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक बेटे ने अपनी ही मां को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके दोनों पैर टूट गए। व्हीलचेयर पर बैठी बुजुर्ग मां पुष्पा बाई जनसुनवाई में पहुंचीं और अधिकारियों के सामने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया।
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उनके बड़े बेटे राहुल ने लाठी-डंडों से उन्हें इतना मारा कि उनके पैरों में रॉड डालनी पड़ी। छोटे बेटे की मौत के बाद वे घर में बिल्कुल अकेली रह गई थीं, लेकिन बड़े बेटे ने सहारा बनने के बजाय हैवानियत दिखाई।
मां ने ASP के सामने बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामला सुनने के बाद एएसपी प्रशांत चौबे ने गुलाबगंज टीआई को तत्काल महिला के घर जाकर जांच करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एक मां… जिसने बेटे को पाल-पोसकर बड़ा किया, आज उसी बेटे के हाथों टूटी हड्डियों और टूटा विश्वास लेकर न्याय की गुहार लगा रही है।

