लालू के महुआबाग वाले बंगले पर सियासी महाभारत, BJP ने वीडियो शेयर कर राजद पर कसा तंज—कहा ये भी घोटाला निकलेगा

पटना के महुआबाग में लालू परिवार के नए बंगले को लेकर बिहार की सियासत अचानक गर्म हो गई है। बीजेपी ने इस निर्माणाधीन बंगले का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया और राजद पर सीधा हमला बोला। बीजेपी ने लिखा कि लालू जी का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न है और पूरा परिवार ऐशो-आराम वाली जिंदगी जी रहा है। उन्होंने इस बंगले को लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड का एक और आलीशान महल बताया।

इसी मुद्दे पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी तंज कसते हुए कहा कि ये बंगला काफी शानदार है, लेकिन लालू, राबड़ी और तेजस्वी में किसी का कोई बिजनेस नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का एकमात्र कारोबार यही है कि वे 4.5 लाख में दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में चार मंजिला मकान खरीद लेते हैं। संजय जायसवाल का दावा है कि महुआबाग वाला बंगला भी किसी न किसी घोटाले से जुड़ा हुआ निकलेगा और जब इनकम टैक्स रिटर्न देखा जाएगा, तब सब साफ हो जाएगा।

बताया जाता है कि यह बंगला पिछले पांच साल से बन रहा है और अब लगभग तैयार है, सिर्फ इंटीरियर का काम बाकी है। वहीं दूसरी तरफ राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला है। राजद का कहना है कि वे घर खाली नहीं करेंगे, लेकिन राजनीतिक चर्चा यह है कि अगर सरकार दबाव बढ़ाती है तो लालू परिवार नए आवंटित सरकारी घर में न जाकर सीधे महुआबाग वाले बंगले में शिफ्ट हो सकता है।

महुआबाग का यह बंगला बेहद लग्जरी सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है—इसमें 8 से ज्यादा कमरे, भव्य डाइनिंग हॉल, फैमिली लाउंज, पूजा घर, मीटिंग हॉल, गेस्ट रूम, मल्टी-व्हीकल पार्किंग, स्टाफ क्वार्टर और चारों ओर हरा-भरा गार्डन एरिया शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर के चारों ओर करीब 15 फीट ऊंची दीवार भी बनाई गई है। खुद लालू यादव कई बार यहां आकर निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करते हैं, और रविवार को भी वे सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुंचकर काम का निरीक्षण करके लौटे।

महुआबाग का ये बंगला सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में छिड़ी नई जंग का केंद्र बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *