भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनसे जुड़ी तीन खनन कंपनियों पर जबलपुर जिले में अवैध और अतिरिक्त रेत उत्खनन का बड़ा मामला सामने आया है। विधानसभा में आए लिखित जवाब में खनिज साधन विभाग ने पुष्टि की कि तीन कंपनियों — आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मिला मिनरल्स और पैसिफिक एक्सपोर्ट — ने स्वीकृत सीमा से अधिक रेत का उत्खनन किया है।
जबलपुर कलेक्टर ने इन तीनों कंपनियों को कुल 443 करोड़ 4 लाख 86 हजार 890 रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी कर दिया है और 15 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। आदेश 10 नवंबर 2025 को जारी हुआ और साफ कहा गया कि अगर निर्धारित समय में राशि जमा नहीं हुई, तो मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस में खनिज रॉयल्टी, जीएसटी और अन्य बकाया राशि शामिल है। विभाग ने यह भी बताया कि जांच मध्यप्रदेश खनिज विभाग द्वारा गठित जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

यह मामला जबलपुर जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन और राज्य को हुए भारी राजस्व नुकसान से जुड़ा है। विपक्ष कांग्रेस लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रही है और अब विधानसभा में आए इस जवाब ने राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया है।

