एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और वजह है उनका एक बेहद प्यारा वीडियो, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों को मुंबई के एक नए रेस्टोरेंट में साथ स्पॉट किया गया, जहां उनकी क्यूट केमिस्ट्री देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। सामने आए वीडियो में श्रद्धा अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को बड़े प्यार से अपने हाथों से मीठा खिलाती नजर आती हैं, और दोनों के चेहरे की मुस्कान साफ बता रही है कि वे एक-दूसरे की कंपनी कितना एन्जॉय कर रहे हैं।
फैंस बीच चर्चा ये भी है कि क्या श्रद्धा अब राहुल मोदी की अगली फिल्म में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा ने हाल ही में अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसका ऑफिशियल ऐलान अभी बाकी है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि राहुल मोदी की स्टार्टअप और हसल कल्चर पर आधारित अगली फिल्म में वे लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नागिन’ में नजर आएंगी, जो प्रेम और बलिदान पर आधारित है और 2026 में रिलीज होने वाली है। इससे पहले वे ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ में धमाका कर चुकी हैं।

