RIL शेयर प्राइस अपडेट: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर फिर से बुलिश हुए ग्लोबल ब्रोकरेज, क्या दोबारा दौड़ेगा शेयर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स का रुख लगातार पॉजिटिव होता जा रहा है। जेपी मॉर्गन और जेफरीज के बाद अब सिटी ने भी RIL पर बुलिश रुख अपनाया है और इसे इंडियन ऑयल और गैस सेक्टर में अपनी टॉप पिक बताया है। सिटी ने ₹1,800 से ज्यादा के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारती एयरटेल का FY2027 EV/EBITDA बढ़ाया गया है और जियो का EV भी ₹135 बिलियन से बढ़ाकर ₹145 बिलियन कर दिया गया है। रिलायंस रिटेल से अलग होने के बाद, RIL का हिस्सा रिलायंस कंज्यूमर में ₹63 प्रति शेयर के वैल्यूएशन के साथ जोड़ा गया है।

उधर जेफरीज ने भी RIL पर अपना भरोसा बनाए रखते हुए ₹1,785 का टारगेट प्राइस जारी रखा है, यानी मौजूदा लेवल से 14% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद। जेफरीज का कहना है कि रिलायंस के तीन बड़े वर्टिकल—डिजिटल सर्विसेज, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स—FY26 की शुरुआत से लगातार डबल-डिजिट ग्रोथ दिखा रहे हैं। साथ ही यह भी दावा किया गया कि जियो का संभावित IPO टेलीकॉम सेक्टर के लिए नई तेजी ला सकता है और RIL का स्टॉक अभी भी अपने लंबे समय के एवरेज मल्टीपल से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे शानदार रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो मिल रहा है।

जेपी मॉर्गन पहले से ही ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए हुए है और उसका मानना है कि FY24-25 में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स में आई कमजोरी अब खत्म हो चुकी है। मौजूदा रिफाइनिंग स्ट्रेंथ से अर्निंग्स अपग्रेड की गुंजाइश बढ़ती नजर आ रही है। ब्रोकरेज जियो IPO, टैरिफ बढ़ोतरी, नए एनर्जी बिजनेस की शुरुआत और मजबूत रिटेल ग्रोथ को बड़े ट्रिगर मान रहा है।

इसी बीच अन्य ब्रोकरेज भी रिलायंस के नए एनर्जी बिजनेस को लेकर सकारात्मक हैं। मोतीलाल ओसवाल ने बैटरी मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल को शामिल करने के बाद स्टॉक का टारगेट बढ़ाया है, जबकि UBS ने भी अपनी ‘Buy’ रेटिंग दोहराई है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर एनालिस्ट की औसत रेटिंग ‘Buy’ बनी हुई है और मीडियन टारगेट प्राइस करीब ₹1,685 प्रति शेयर है।

स्टॉक की मौजूदा हालत देखें तो सुबह 10:15 बजे NSE पर यह ₹5.60 यानी 0.36% गिरकर ₹1,540 पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 1.84% गिरा है, लेकिन एक महीने में 3.73% की मजबूती दिखाई है। इस साल अब तक यह 26.72% चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक साल में 16.39% और तीन साल में 13.16% का रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *