प्रेम का हाई-वोल्टेज ड्रामा — महिला पुलिस बनी प्रेमिका, 33 केवी टावर से नीचे उतरा जुनूनी आशिक

शहडोल। शहडोल जिले के देवलौंद इलाके में एक ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसने लोगों को हैरान भी किया और डरा भी दिया। 18 साल का संतोष साकेत अपनी प्रेमिका से बात न होने और परिवार द्वारा शादी से इनकार किए जाने के दुख में इतना टूट गया कि दोपहर करीब 3 बजे वह सीधे 33 हजार केवी के ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते गांव में भीड़ जमा हो गई, परिजनों ने उसे समझाने की हर कोशिश की, लेकिन संतोष किसी की बात मानने को तैयार नहीं था।

सूचना मिलते ही देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। सुरक्षा के लिए बिजली विभाग से लाइन कटवाई गई और नीचे जाल बिछाया गया। ऊपर टावर पर संतोष मोबाइल पर बातें करता रहा और साफ कहता रहा कि जब तक उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करेगी, वह नीचे नहीं उतरेगा। हालात लगातार खतरनाक होते जा रहे थे और हर मिनट डर बढ़ रहा था।

तभी पुलिस ने एक अनोखा और समझदारी भरा कदम उठाया। एक महिला पुलिसकर्मी को संतोष की प्रेमिका बनकर उससे बात करने के लिए कहा गया। महिला पुलिस ने नरमी से कहा— “मैंने घर वालों को मना लिया है… हम मंदिर में शादी करेंगे… बस तुम नीचे उतर आओ।” ये शब्द सुनते ही संतोष का गुस्सा और जिद दोनों ढीली पड़ गईं।

करीब तीन घंटे तक चले इस पूरे ड्रामे के बाद शाम 6 बजे संतोष सावधानी से नीचे उतर आया। नीचे खड़े परिवार और पुलिस ने राहत की बड़ी सांस ली। बाद में उसे थाने ले जाकर काउंसलिंग कराई गई, ताकि मानसिक रूप से उसे संभाला जा सके और वह फिर ऐसी हरकत न करे।

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि युवक प्रेमिका से शादी न हो पाने के कारण निराश था और टावर पर चढ़ गया था, लेकिन महिला पुलिसकर्मी की समझदारी और टीम के त्वरित एक्शन से उसे सुरक्षित उतार लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *