कफ सिरप कांड में ईडी की बड़ी एंट्री – ड्रग कंट्रोल अधिकारियों पर छापे, श्रीसन फार्मा की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क

भोपाल। कफ सिरप कांड में अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मोर्चा संभाल लिया है। ईडी ने ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों और सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसी कार्रवाई के तहत चेन्नई की श्रीसन फार्मा के मालिक की करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है, जिसमें कोडंबक्कम स्थित दो फ्लैट शामिल हैं। फिलहाल ईडी पूरे मामले की गहराई से पड़ताल में जुटी हुई है।

मामला उस जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप का है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में सामने आया कि इस सिरप में डीईजी और ईजी की खतरनाक मात्रा मौजूद थी—48.6% DEG और 46.28% EG तक की पुष्टि हुई है। इसमें फार्मा ग्रेड की जगह इंडस्ट्रियल ग्रेड केमिकल का इस्तेमाल किया गया, और कच्चा माल भी बिना बिल के नकद में खरीदा गया था।

तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग पर भी गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं, जिसके बाद ईडी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और मालिक के कई ठिकानों पर दबिश दी गई है, और भ्रष्टाचार के साथ मिलावटी दवा निर्माण की पूरी चेन की जांच जारी है।

इस कांड का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि जहरीला सिरप पीने के बाद कई बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को जेल भेजा जा चुका है। छिंदवाड़ा के परासिया बीएमओ की शिकायत पर डॉ. प्रवीण, श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन सहित पाँच से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। ईडी की कार्रवाई के बाद अब उम्मीद है कि इस पूरे घोटाले की सच्चाई जल्द सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *