दमोह में राजनीतिक भूचाल — कांग्रेस के दो पार्षद बीजेपी में शामिल, तो उधर भाजपा पार्षद ने दिया इस्तीफा

 दमोह। दमोह जिले के पथरिया में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए वार्ड 5 के पार्षद प्रभु दयाल अहिरवार और वार्ड 7 की पार्षद राजकुमारी हेमराज लडिया ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। दोनों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली और कहा कि वे भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और संगठनात्मक अनुशासन से प्रभावित हैं। जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने भी भरोसा जताया कि मिलकर नगर पंचायत के विकास को नई दिशा देंगे।

इधर, ठीक एक दिन पहले दमोह नगर पालिका से बीजेपी के ही पार्षद विक्रांत गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी में भूचाल मचा दिया था। विक्रांत गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे और उनका आरोप है कि चुनाव के दौरान जिन छह पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर उन्हें हराया, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर उन्होंने पद छोड़ दिया।

विक्रांत गुप्ता ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि नगर पालिका चुनाव में सिद्धार्थ ने नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा और भाजपा के खिलाफ काम किया, लेकिन फिर भी वे पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर बने हुए हैं।
इन घटनाओं के बाद पथरिया और दमोह की राजनीति में नई खींचतान शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में इसके बड़े राजनीतिक असर देखने को मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *