अंबेडकरनगर. बताओ भला क्या जमाना आ गया है! जिले से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। यहां 5 बच्चों की मां पर इश्क का भूत इस कदर चढ़ा कि उसने अपने पति को छोड़कर अपने ही प्रेमी से शादी रचा ली, वो भी पति और बच्चों की मौजूदगी में। इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला हांगीरगंज क्षेत्र के हुसेनपुर खुर्द गांव का बताया जा रहा है, जहां अखिलेश नाम के युवक की शादी देवरिया की रहने वाली मुन्नी देवी से हुई थी। दोनों की शादी के बाद पाँच बच्चे भी हुए और घर-परिवार बिल्कुल सामान्य तरीके से चल रहा था। लेकिन इसी दौरान मुन्नी देवी की मुलाकात निखिल नाम के 18 वर्षीय युवक से हुई और दोनों धीरे-धीरे प्यार में पड़ गए।
प्यार का झुकाव इतना बढ़ गया कि मुन्नी देवी और निखिल ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया और अपने रिश्ते को नाम देने के लिए रामनगर बाजार स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस शादी में खुद मुन्नी देवी का पति अपने बच्चों के साथ मौजूद था और उसने शादी रोकने की कोई कोशिश नहीं की। गांव के लोग भी वहां मौजूद थे और पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन 5 बच्चों की मां का पति के सामने प्रेमी से शादी रचा लेना—इस मामले को और भी ज्यादा चर्चा में ला रहा है।

