भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर सीधा निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र और प्रदेश की गंभीर समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाते हैं, लेकिन सरकार जवाब देने से बच रही है। कई बार तो मंत्री जवाब दे ही नहीं पाते और जब देते हैं तो गलत जानकारी परोसते हैं। सिंघार ने बताया कि इस मुद्दे को कार्यमंत्रणा समिति में उठाया गया है, और अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि सभी सवालों के जवाब दिलवाए जाएंगे।
इसी दौरान उमा भारती के बयान पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उमा भारती जिस भ्रष्टाचार की बात कर रही हैं, वह किसे कह रही हैं? देश और प्रदेश दोनों जगह उनकी ही पार्टी की सरकार है। अगर वे अपनी ही पार्टी को भ्रष्टाचारी बता रही हैं, तो वह बिल्कुल सही कह रही हैं।
सत्र के आखिरी दिन बीजेपी विधायक दल की बैठक पर भी सिंघार ने तंज कसा और कहा—अब तो चिड़िया चुग गई खेत।

