भारत दौरे पर आए यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर इन दिनों बॉलीवुड के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं। भारतीय संगीत और फिल्मों के प्रति उनका प्यार अब सबके सामने है। हाल ही में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में एक खास संगीतमय शाम का हिस्सा बने, जहां दोनों नेताओं ने एड शीरन और अरिजीत सिंह के गाने ‘सफायर’ का आनंद लिया। शास्त्रीय सुरों से सजे इस गाने ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पीएम मोदी ने इस खूबसूरत पल का वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया, जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री संगीत में खोए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार जताया और कहा — “दोनों नेताओं को एक साथ ऐसे देखना वाकई दिल छू लेने वाला है।”
इसके बाद कीर स्टारमर ने यशराज स्टूडियो का दौरा किया, जहां उनके लिए तैयार था बॉलीवुड के इतिहास का सबसे रोमांटिक सरप्राइज़ — ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का मशहूर गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’।
यशराज फिल्म्स ने खुद इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा —
“यूके और वाईआरएफ का रिश्ता बहुत पुराना है। हम ब्रिटिश प्रधानमंत्री को ‘DDLJ’ का यह गाना सुनाकर बेहद खुश हैं।”
यह वही फिल्म है जो इस साल अपनी 30वीं वर्षगांठ मना रही है और जिसकी शूटिंग यूके में ही हुई थी।
दिलचस्प बात यह है कि यशराज फिल्म्स ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी तीन बड़ी फिल्में 2026 से यूके में शूट की जाएंगी।
अपने भारत दौरे के दौरान कीर स्टारमर ने कई बड़े भारतीय निर्माताओं से भी मुलाकात की — जिनमें मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन, एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, और वाईआरएफ के अक्षय विधानी शामिल रहे।
कहा जा सकता है कि ये मुलाकातें सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारत और यूके के सांस्कृतिक रिश्तों को और गहरा करने वाली एक नई शुरुआत हैं।
और जब दुनिया के दो नेता साथ बैठकर संगीत का आनंद लें — तो समझ लीजिए, यह सिर्फ एक पल नहीं… एक ऐतिहासिक सुर बन जाता है।

