साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों रेसिंग ईवेंट्स में बिजी हैं, और इसी दौरान वो पहुंचे मलयेशिया… जहां उनके फैंस ने उनका ऐसा भव्य स्वागत किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फैल गया। अजित कुमार को देखते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। हर कोई बस एक नजर उनसे मिलने और फोटो लेने के लिए बेताब था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फैंस लाइन बनाकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं, और अजित भी पूरी गर्मजोशी से हर फैन के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने दो छोटे बच्चों के साथ बैठकर फोटो लिया, फिर बाकी फैंस के साथ खड़े होकर एक-एक कर तस्वीरें खिंचवाईं।
अब बात करते हैं अजित कुमार के वर्कफ्रंट की—साल 1990 में तमिल फिल्म इन वीदू इन कनावर से उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। एक्टिंग के साथ-साथ वह एक प्रोफेशनल रेसर भी हैं और इंटरनेशनल रेसिंग इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए अक्सर विदेश जाते रहते हैं। इसी साल उनकी फिल्म गुड बैड अगली रिलीज हुई, हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया, लेकिन अजित कुमार की लोकप्रियता में ज़रा भी कमी नहीं आई है, और मलेशिया में हुई ये जबरदस्त फैन फॉलोइंग इसका बड़ा प्रमाण है।

