भोपाल। मध्यप्रदेश के राज भवन का नाम अब बदलकर लोक भवन कर दिया गया है। आज आधिकारिक तौर पर राज भवन का यह नया नाम घोषित किया गया। राज्यपाल का मुख्यालय अब लोक भवन के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव केंद्र सरकार के फैसले के बाद किया गया है। अब देश के सभी राज्यों के राज भवनों को लोक भवन कहा जाएगा।
पिछले साल राज्यपालों के सम्मेलन में सुझाव दिया गया था कि ‘राज भवन’ नाम गुलामी की मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप ‘लोक भवन’ नाम दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नाम बदलने की यह एक और पहल है।
मध्यप्रदेश में इससे पहले भी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के पदनाम को बदलकर कुलगुरू कर दिया गया है। अब एमपी में कुलपति को कुलगुरू के नाम से जाना जाता है। यह बदलाव भी लोकतंत्र और भारतीय संस्कृति को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

