रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है और इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि एक एंबुलेंस चालक निकला! पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 600 बोतल नशीली कफ सिरप जब्त की हैं।
दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अखाड़ घाट के पास खाली जगह में प्रतिबंधित कफ सिरप को चार पहिया वाहन से उतारकर दोपहिया से आगे सप्लाई किया जा रहा है। बस फिर क्या था— पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की, और मौके पर ही चारों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके पास से स्कूटी और 600 बोतल ऑनरेक्स सिरप बरामद हुई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग का सरगना एक एंबुलेंस ड्राइवर है, जो उसी एंबुलेंस का इस्तेमाल नशे की सिरप की तस्करी के लिए करता था। पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और आसपास के जिलों में नशे की खेप पहुंचाता था।
रीवा सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन शामिल हैं।
एक तरफ एंबुलेंस लोगों की जान बचाने के लिए होती है, और दूसरी तरफ उसी एंबुलेंस का इस्तेमाल नशे की तस्करी के लिए किया गया — यह खुलासा पूरे शहर में सनसनी फैलाने वाला है।

