दमोह में तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता, घर से निकलीं पर स्कूल नहीं पहुंचीं, पुलिस और परिजन पूरी रात तलाश में जुटे

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नौवीं क्लास में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं अचानक लापता हो गईं। तीनों आपस में सहेलियां हैं। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों सुबह रोज़ की तरह घर से स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन सरदार पटेल स्कूल पहुंची ही नहीं। जब वे कक्षा में नहीं आईं तो शिक्षकों ने परिजनों से संपर्क किया और तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

तीनों में एक छात्रा न्यू दमोह की रहने वाली है, दूसरी धरमपुरा की और तीसरी समन्ना गांव की रहने वाली है। परिजनों ने पहले सोचा कि शायद सहेली के घर चली गई होंगी, इसलिए शाम तक इंतज़ार किया, लेकिन जब लड़कियां घर नहीं लौटीं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। रात भर पुलिस और परिवार वाले अलग-अलग इलाकों में तलाश करते रहे।

दमोह रेलवे स्टेशन पर देर रात तक CCTV फुटेज खंगाले गए, क्योंकि आशंका है कि तीनों छात्राएं ट्रेन से कहीं बाहर गई होंगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। दमोह CSP एच.आर. पांडे का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि लड़कियां क्यों और किसके साथ गई होंगी, लेकिन प्रारंभिक जांच में ट्रेन का एंगल सबसे ज्यादा मजबूत लग रहा है। फिलहाल पुलिस पूरी सक्रियता के साथ हर सुराग की जांच कर रही है और तीनों छात्राओं की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *