भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने मुस्लिम युवती से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी उसकी शादी नहीं हो सकी। इस पूरे घटनाक्रम से आहत युवक ने अब दोबारा हिंदू धर्म में लौटने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार युवक का मूल नाम अमन था, जिसने प्रेम और विवाह की उम्मीद में इस्लाम धर्म स्वीकार कर अपना नाम अमन खान रख लिया था। इस्लाम धर्म अपनाने के बाद भी जब शादी नहीं हुई तो खुद को ठगा और टूटा हुआ महसूस करते हुए उसने घर वापसी का निर्णय लिया।
अमन खान अब भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर में विधिवत हिंदू धर्म में पुनः प्रवेश करेगा। घर वापसी से पहले मंत्रोच्चार के साथ उनका मुंडन संस्कार किया जाएगा और फिर पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उन्हें दोबारा हिंदू धर्म में शामिल किया जाएगा। इस प्रक्रिया को मंदिर के महंत और कर्मकांडी ब्राह्मण संपन्न कराएंगे।
घर वापसी के बाद अमन खान अब अपने नए नहीं बल्कि पुराने सनातन पहचान के साथ शुभम गोस्वामी नाम से जीवन की नई शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों में धोखा मिलने और शादी न होने से वह मानसिक रूप से आहत थे, जिसके बाद उन्होंने अपने मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया।
यह मामला एक बार फिर धर्म परिवर्तन, प्रेम और विश्वास से जुड़े सवालों को चर्चा में ले आया है, जहां एक युवक ने शादी की उम्मीद में अपना धर्म बदला, लेकिन अंत में उसे खाली हाथ लौटना पड़ा।

