घुसपैठियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से सुरक्षा में भागीदारी की अपील की है। एक प्रकरण की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती, इसी टिप्पणी के संदर्भ में सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश साझा किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
उन्होंने प्रदेश की जागरूक जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सतर्क रहें और घरेलू या व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त करने से पहले उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।

