Bigg Boss 19 का सबसे कमाऊ विनर बना ये कंटेस्टेंट, कभी IT कंपनी में करता था नौकरी, आज करोड़ों की नेट वर्थ

‘बिग बॉस 19’ का सफर अब अपने धमाकेदार फिनाले के साथ खत्म हो चुका है और शो को उसका विनर भी मिल गया है। टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ड्रामा, टकराव और एंटरटेनमेंट से भरे इस सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और फिनाले में टॉप तीन में गौरव खन्ना, फरहाना फट्ट और प्रणित मोरे पहुंचे, लेकिन आखिरकार जीत का ताज गौरव के सिर सजा।

शो जीतने के साथ ही गौरव खन्ना को न सिर्फ ट्रॉफी बल्कि 50 लाख रुपये का बड़ा कैश प्राइज भी मिला। जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस की खुशी देखने लायक थी। शो के दौरान ही यह सवाल चर्चा में था कि इस सीजन का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेस्टेंट कौन है। शुरुआती रिपोर्ट्स में गौरव खन्ना को सबसे महंगा प्रतिभागी बताया गया। खबरों के मुताबिक, उन्हें हर हफ्ते करीब 17 से 17.5 लाख रुपये की फीस मिल रही थी, यानी रोजाना लगभग ढाई लाख रुपये। हालांकि गौरव ने खुद इन आंकड़ों पर कोई टिप्पणी नहीं की और साफ कहा कि किसी कलाकार की पहचान उसकी फीस से नहीं बल्कि उसके काम से होती है।

गौरव खन्ना टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘कुमकुम’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘सीआईडी’ और ‘अनुपमा’ जैसे हिट शोज में दमदार भूमिकाएं निभाईं। खासतौर पर ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हाल ही में गौरव ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ का खिताब भी जीत चुके हैं, जिसमें उन्हें शानदार इनाम राशि मिली थी। उनकी मौजूदा नेट वर्थ करीब 12 से 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले गौरव खन्ना ने कॉर्पोरेट सेक्टर में भी काम किया है। मार्केटिंग में एमबीए करने के बाद उन्होंने लगभग एक साल तक एक आईटी कंपनी में नौकरी की थी। इसके बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड की ओर रुख किया, विज्ञापनों में काम किया और फिर टीवी शो ‘भाभी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

आज गौरव खन्ना एक सफल और लग्जरी लाइफ जीते हैं। मुंबई में उनका खुद का शानदार घर है और उनके कार कलेक्शन में ऑडी A6, वोक्सवैगन टैगन जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, वहीं बाइक के शौक में उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी है। विदेशी ट्रैवल, स्टाइलिश लुक और शानदार लाइफस्टाइल के साथ गौरव खन्ना आज बिग बॉस 19 के सबसे चर्चित और सबसे कमाऊ विनर बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *