इंदौर। इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं और शहर में लगातार बढ़ते अपराधों के खिलाफ सोमवार को युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और घेराव करने की कोशिश की, जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया।
कलेक्टर कार्यालय के बाहर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था और जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है और शहर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बैरिकेडिंग से रोके जाने के बाद भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे और वहीं सड़क पर बैठकर धरने पर बैठ गए। नारेबाजी तेज होती चली गई और हालात को देखते हुए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। कई थानों की फोर्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और हालात पर लगातार नजर बनाए रखी गई।

