सिवनी। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उस वक्त हल्का-फुल्का माहौल बन गया, जब सिवनी जिले के केवलारी विधायक रजनीश सिंह और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच मजाकिया नोकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सदन के भीतर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हंसते हुए विधायक रजनीश सिंह के कद पर चुटकी ली और अध्यक्ष महोदय से उनके लिए स्टूल उपलब्ध कराने की बात कह दी, क्योंकि खड़े होने पर भी वे नजर नहीं आते। इस पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
मजाक के इस माहौल में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि विधायक रजनीश जी अपनी बात रखते समय आगे आकर “दर्शन” दें, जिस पर सदन में और भी हंसी फैल गई।
वहीं विधायक रजनीश सिंह ने भी इस तंज का जवाब बेहद शालीन और रोचक अंदाज में दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें “कैलाश पर्वत पर विराजमान” कैलाश विजयवर्गीय के दर्शन मिल रहे हैं।
हल्की-फुल्की हंसी और ठिठोली के बाद सदन की कार्यवाही फिर सामान्य रूप से आगे बढ़ गई, लेकिन नेताओं के बीच हुई यह मजाकिया नोकझोंक अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

