ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रिटायर्ड सीएमएचओ की 61 वर्षीय पत्नी का शव घर के भीतर निवस्त्र हालत में मिला। बताया जा रहा है कि शव करीब पांच दिन पुराना है और बदबू फैलने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इस दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित आकाशदीप अपार्टमेंट के सामने रहने वाली अनीता शर्मा से जुड़ा है। अनीता शर्मा अकेली रहती थीं, उनके पति ग्वालियर में सीएमएचओ के पद पर कार्यरत रह चुके थे और उनका पहले ही निधन हो चुका है। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा पुणे और बेटी बेंगलुरु में नौकरी करती है।
बताया जा रहा है कि अनीता शर्मा पिछले चार से पांच दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थीं। घर में काम करने वाली महिला रोज आवाज देकर लौट जाती थी और किसी तरह की हलचल न होने पर पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने ग्वालियर में रहने वाले अनीता के भाई को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद भाई और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।
दरवाजा खोलने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो पहली मंजिल पर बाथरूम के पास महिला का शव बिना कपड़ों के पड़ा मिला, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी। शव के पास एक बाल्टी में कपड़े रखे मिले और महिला की नाक व मुंह से खून निकलने के निशान भी पाए गए।
आशंका जताई जा रही है कि महिला नहाने के बाद बाथरूम से बाहर निकल रही थीं, उसी दौरान कोई हादसा हुआ होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी।

