भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पुरी पहुंचकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। पुरी मंदिर में भारत की जीत की कामना के साथ विशेष प्रार्थना की गई, जहां सेवायतों ने बाराबती टी-20 में टीम इंडिया की सफलता के लिए भगवान जगन्नाथ को दीप अर्पित किए। श्री मंदिर के सिंहद्वार पर सभी एकत्रित होकर दीप जलाते नजर आए।
इस दौरान टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा भी श्री जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे और भगवान से जीत का आशीर्वाद लिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज शाम 7 बजे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है, और उससे पहले खिलाड़ियों की यह धार्मिक यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है।
मैच को लेकर पुरी और कटक दोनों शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कुल 70 प्लाटून सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और बसों की आवाजाही के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कटक रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां जीआरपी और आरपीएफ की 30 सदस्यों की स्पेशल टीम प्लेटफॉर्म पर तैनात रहेगी। मैच के दिन कटक स्टेशन से 110 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी।
दर्शकों की सुविधा के लिए बरमुंडा बस स्टैंड और कटक रेलवे स्टेशन से सीधे स्टेडियम तक ‘आम बस’ सेवा चलाई जाएगी। दोपहर 3:30 बजे से 20 बसें जयदेव विहार चौक, किट चौक, नंदनकानन, ज्यूडिशियल एकेडमी और सतीचौरा होते हुए स्टेडियम पहुंचेंगी। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से बाराबती स्टेडियम जाने वाली बसें लिंक रोड, सीएनबीटी, ज्यूडिशियल एकेडमी और सतीचौरा के रास्ते बाणीबिहार होकर पहुंचेंगी।
सीएनबीटी कटक-भुवनेश्वर रूट पर पहले की तरह 160 बसों का संचालन करेगा। बाराबती टी-20 मैच को देखते हुए ट्रैफिक पर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने आम नागरिकों और दर्शकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सुबह 8 बजे से लेकर भीड़ खत्म होने तक ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा और माता मठ के पास महानदी रिंग रोड से आने वाले वाहन निचले बालीयात्रा मैदान में पार्क किए जा सकेंगे।

