मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग तेज, सतना में युवक कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

सतना। मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से जुड़े परिजनों पर मादक पदार्थ तस्करी के आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर सतना के सिविल लाइन चौक पर युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की, जहां कुछ समय के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि राज्य मंत्री के रिश्तेदारों के खिलाफ गांजा और प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी जैसे गंभीर मामलों में पुलिस कार्रवाई हो चुकी है, ऐसे में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री को पद छोड़ देना चाहिए।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर विरोध जताया और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की। आक्रोश के बीच मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन करने की कोशिश भी की गई, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने समय रहते इसे विफल कर दिया। पुलिस की सतर्कता से स्थिति पर काबू पाया गया, हालांकि प्रदर्शन के चलते कुछ देर तक सिविल लाइन चौक पर यातायात प्रभावित रहा।

प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि जब तक मंत्री अपने पद पर बनी रहेंगी, तब तक मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच संभव नहीं है। उन्होंने साफ किया कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात किया और कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर शांत कराया। पुतला जलाने की कोशिश के दौरान पुलिस से हल्की झड़प भी हुई, भागते समय एक कांग्रेस कार्यकर्ता नाली में गिर गया। युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, और यह मुद्दा अब प्रदेश की राजनीति में लगातार गरमाता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *