ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगी टी-20 सीरीज, क्रांति गौड़ भी टीम इंडिया में शामिल

ग्वालियर। ग्वालियर की प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा ने भारतीय महिला टी20 टीम में पहली बार जगह बनाकर शहर और पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। 19 वर्षीय स्पिनर वैष्णवी का चयन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हुआ है, जिसे बीसीसीआई ने मंगलवार को घोषित किया। इस 15 सदस्यीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि मध्य प्रदेश की एक और उभरती खिलाड़ी क्रांति गौड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा बनी हैं।

वैष्णवी शर्मा ने हाल ही में अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। इसके बाद सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 21 विकेट झटके और महज 4.5 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की। उनके इस लगातार प्रदर्शन ने उन्हें सीनियर टीम तक पहुंचा दिया।

एमपी की ऑलराउंडर क्रांति गौड़ ने भी घरेलू क्रिकेट और हालिया वर्ल्ड कप में अपने दमदार खेल से चयन को सही साबित किया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में प्रभाव छोड़ने वाली क्रांति का चयन प्रदेश के क्रिकेट के लिए एक और बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। वैष्णवी और क्रांति के चयन से ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों और परिजनों में खुशी का माहौल है।

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी, जो वनडे विश्व कप जीत के बाद टीम इंडिया की पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। सीरीज के पहले दो मुकाबले 21 और 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे, जबकि शेष तीन मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होंगे। यह सीरीज अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों की दिशा में अहम मानी जा रही है।

बीसीसीआई द्वारा घोषित भारतीय टीम में हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी, स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी, जबकि टीम में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, विकेटकीपर रिचा घोष और जी. कामलिनी, श्री चरणी और ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *