एमपी कांग्रेस में प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैलेंट हंट, 11 सदस्यीय समिति बनी, मीडिया विभाग अध्यक्ष का नाम न होने से संगठन में हलचल

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है और इसके संचालन के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में कई युवा चेहरों को अहम जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन सूची में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का नाम शामिल न होने से संगठन के भीतर चर्चाएं तेज हो गई हैं और कांग्रेस मीडिया प्रमुख को चेयरमैन न बनाए जाने पर भी सवाल उठने लगे हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार यह टैलेंट हंट कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ऐसे प्रवक्ताओं का चयन करना है जो योग्य हों, प्रभावशाली हों और जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने रख सकें, ताकि कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा सके।

घोषित समिति में अभय तिवारी को अध्यक्ष और प्रभारी मीडिया एवं कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सेवा दल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, बाल कांग्रेस, प्रशिक्षण कार्यक्रम और वरिष्ठ प्रवक्ताओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, जिससे संगठन के सभी मोर्चों को इस प्रक्रिया से जोड़ा जा सके।

इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस संगठन में प्रतिभाशाली और विचारशील साथियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है और यह टैलेंट हंट अभियान भविष्य के प्रवक्ताओं को पहचानने और उन्हें मंच देने का एक मजबूत माध्यम बनेगा। हालांकि, मीडिया विभाग अध्यक्ष का नाम सूची से बाहर रहने को लेकर पार्टी के भीतर अब भी मंथन और चर्चा जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *