Ladli Behna Yojana: दीपावली से पहले लाड़ली बहनों के चेहरे खिल उठेंगे — सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान उज्जैन से

सीएम मोहन यादव ने कहा — “लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि दीपावली के पहले ही बहनों के खातों में पहुंच जाएगी।” उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह राशि हर महीने की 15 तारीख तक भेजी जाती है, लेकिन इस बार त्योहार से पहले ही पैसा आ जाएगा, ताकि बहनें खुशी-खुशी अपनी दीपावली मना सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि अभी राशि 1250 या 1500 रुपये रहेगी, इस पर जल्द ही अंतिम फैसला होगा। याद रहे कि सीएम मोहन यादव ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि भाईदूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को ही प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी। साथ ही 53 लाख से अधिक पेंशन लाभार्थियों को 320 करोड़ रुपये और 31 लाख बहनों को एलपीजी रीफिलिंग के लिए 48 करोड़ रुपये दिए गए थे।

कार्यक्रम में किसानों के लिए भी राहत की बड़ी घोषणा की गई। सीएम मोहन यादव ने कहा — “सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। आपदा से प्रभावित प्रत्येक किसान को सहायता दी जाएगी, और हर खेत का सर्वे कर राहत राशि तय की जा रही है। सोयाबीन उत्पादकों को भी भावांतर योजना का सीधा लाभ मिलेगा।”

यानी इस दीपावली, लाड़ली बहनों के घरों में खुशियों की रौशनी पहले से भी ज्यादा चमकने वाली है, क्योंकि सीएम मोहन यादव का यह ऐलान सिर्फ शब्द नहीं — बल्कि एक तोहफा है, पूरे प्रदेश की बहनों के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *