उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को नई दिशा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर अत्याधुनिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह केंद्र दिव्यांगजनों के लिए एक ऐसा वन-स्टॉप सपोर्ट सिस्टम बनकर तैयार होंगे जहां उन्हें इलाज, शिक्षा, काउंसलिंग, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कृत्रिम अंग जैसी सभी जरूरी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
फिलहाल प्रदेश में 11 केंद्र चल रहे हैं, लेकिन इन्हें अब आधुनिक तकनीक और उन्नत सुविधाओं से पूरी तरह लैस किया जाएगा। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला लाखों दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने वाला साबित होगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के अधिक अवसर मिलेंगे।
कैबिनेट के इस निर्णय के बाद कुल 18 हाई-टेक पुनर्वास केंद्र तैयार होंगे, जो दिव्यांगजनों के लिए इलाज से लेकर प्रशिक्षण तक हर स्तर पर एक बड़ा सहारा बनेंगे। यह कदम UP को दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

