खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से अब तक 1.37 करोड़ की राशि, गिनती चौथे दिन भी जारी

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां एक बार फिर खोली गईं और गिनती का काम लगातार चौथे दिन भी जारी है। अब तक दान पेटियों से एक करोड़ 37 लाख रुपये जमा किए जा चुके हैं। नगद राशि के साथ-साथ इस बार विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के आभूषण और भगवान को संबोधित सैकड़ों श्रद्धालुओं के पत्र भी निकले हैं। गिनती के दौरान 500 और 2000 रुपये के बंद हो चुके पुराने नोट भी मिले, जिन्हें अलग सुरक्षित रखा गया है।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां हर चार महीने में खोली जाती हैं। इससे पहले जुलाई में पेटियां खोली गई थीं, जिसमें 1 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। पूरे गिनती के कार्य पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए सख्त निगरानी रखी जा रही है और हर सेकंड की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो सके।

नए साल के मौके पर मंदिर में भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हर साल की तरह इस बार भी देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आएंगे। नेताओं से लेकर उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्म सितारे—सभी की आस्था इस मंदिर से जुड़ी रही है, जिसके कारण यहां दान की राशि हमेशा बड़ी मात्रा में जमा होती है।

मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि तीन दिनों की गिनती में अब तक 1 करोड़ 37 लाख रुपये बैंक में जमा करा दिए गए हैं। मंदिर में कुल 41 पेटियां हैं और उम्मीद है कि इस बार कुल दान की राशि पौने दो करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में ई-पेटियां भी लगाई गई हैं और ऑनलाइन माध्यम से हर महीने लगभग पांच लाख रुपये दान के रूप में मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *