मध्यप्रदेश की संपत्ति बेचकर अय्याशी कर रही सरकार – जीतू पटवारी का BJP पर बड़ा हमला

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर मोहन यादव सरकार पर तीखा वार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से खोखला कर रही है और जनता की मेहनत की कमाई से बनी संपत्तियों को बेचकर विदेश यात्राओं और अय्याशी में खर्च कर रही है। पटवारी ने कहा कि अब सरकार मध्य प्रदेश के बाहर की संपत्तियां भी बेचने जा रही है—मुंबई और केरल की सरकारी जमीनें बिकने की कगार पर हैं। इससे पहले 101 संपत्तियां 1100 करोड़ में बेची जा चुकी हैं। सरकार रोजाना 165 करोड़ का कर्ज ले रही है और 3 करोड़ रुपए सिर्फ विदेश यात्राओं पर खर्च किए जा रहे हैं।

पटवारी ने कहा कि किसान मर रहे हैं, बेरोजगारी चरम पर है, मोदी गारंटी जीरो हो चुकी है, फिर भी सरकार कार्यक्रमों पर कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता जागे, क्योंकि ये संपत्तियां मध्य प्रदेश की जनता की हैं, और इन्हें बेचकर सरकार आने वाली पीढ़ियों पर भारी कर्ज का बोझ डाल रही है।

उन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन, यानी SIR प्रक्रिया पर भी गंभीर आरोप लगाए। पटवारी ने दावा किया कि सिर्फ उनकी राऊ विधानसभा सीट से लगभग 90 हजार नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले फर्जी नाम जोड़े जाने की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। SIR पूरी होने के बाद वे फिर चुनाव आयोग जाएंगे, क्योंकि सरकार प्रशासन और आयोग के दम पर वोट चोरी कर रही है।

अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए पटवारी ने कहा—अमित शाह कहते थे कि घुसपैठिए तय नहीं करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा, मैं कहता हूं, वोट चोर भी तय नहीं करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा। अगर ऐसा हुआ तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा। कांग्रेस जल्द ही इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *