प्रयागराज में लगने वाला देश का सबसे बड़ा सालाना धार्मिक उत्सव, माघ मेला 2026, इस बार कई नई और अभूतपूर्व व्यवस्थाओं के साथ आयोजित होने जा रहा है। योगी सरकार मेला क्षेत्र को सुरक्षित, व्यवस्थित और भव्य रूप देने के लिए तेजी से तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी में पहली बार माघ मेले के इतिहास में इसका आधिकारिक LOGO जारी किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनावरण किया।
बताया जा रहा है कि इस बार संगम तट पर 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेला क्षेत्र को 7 सेक्टरों में बांटा गया है, जिन्हें 7 ऊर्जा चक्रों के प्रतीकात्मक रंगों से सजाया जाएगा। मेला प्रशासन का दावा है कि इस बार सुरक्षा, यातायात, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के स्तर पर आयोजन पहले के सभी मेलों से अधिक अनुशासित और भव्य होगा।
2 दिसंबर को मेले की तैयारियां शुरू करने से पहले गंगा पूजन किया गया था। प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी—गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर वर्ष की तरह इस बार भी माघ महीने में यह विशाल मेला आयोजित होगा। आयोजन की थीम रखी गई है— सुगम, सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ।
देश और दुनिया के 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद के साथ माघ मेला 2026 आध्यात्मिक आस्था, भव्यता और शानदार व्यवस्थाओं का अनूठा संगम पेश करने वाला है।

