नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक बेहद अजीब और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति कुत्ते का शव उठाकर सीधे थाने पहुंच गया। जैसे ही वह अंदर आया, रोते-बिलखते हुए कुत्ते के लिए इंसाफ की मांग करने लगा, और शव देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और लोग एकदम हैरान रह गए। अचानक पूरे पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया कि आखिर हुआ क्या है।
यह मामला तेंदूखेड़ा इलाके के भामा गांव का है। यहां दो लोगों के आपसी विवाद के बीच एक बेगुनाह कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते के मालिक ने आरोप लगाया कि कन्हैया केवट ने आपसी रंजिश में उसके कुत्ते को बिजली का करंट लगाकर जान से मार दिया। दुख की हद तो तब हो गई, जब कुत्ते का मालिक शव को थाने के बीचोबीच रखकर घंटों तक रोता-बिलखता रहा और आरोपी पर हत्या का केस दर्ज करने की गुहार लगाता रहा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तेंदूखेड़ा पुलिस ने तुरंत कुत्ते के शव को पशु चिकित्सकों की सलाह के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी बी.एल. त्यागी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

