Politics of MP: वंदे मातरम विवाद के बीच कांग्रेस ने जारी की नई सूची

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति इन दिनों वंदे मातरम को लेकर गर्माई हुई है। राष्ट्रीय गीत पर उठी चर्चा ने अब प्रदेश में नई सियासत को जन्म दे दिया है, जहां पोस्टर वार से लेकर बयानबाज़ी तक लगातार बढ़ती जा रही है। वंदे मातरम को अस्वीकार करने वाले विपक्षी नेताओं को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उठाए गए सवालों के बाद अब कांग्रेस की तरफ से भी एक नई सूची सामने आई है।

पूर्व कानून मंत्री पीपी शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक सूची जारी की है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक किए हैं। इस सूची में मध्यप्रदेश के कई बीजेपी नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। पीपी शर्मा ने इस सूची को पोस्ट करते हुए सवाल उठाए हैं और बीजेपी नेताओं से जवाब मांगा है कि आखिर उनके नाम इस सूची में क्यों हैं।

इस पूरे विवाद ने एमपी की राजनीति में एक और नई बहस को जन्म दे दिया है, जहां वंदे मातरम से शुरू हुई बात अब गोडसे पर आकर ठहर गई है, और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जवाबदेही का दबाव बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *