छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नाइट ड्यूटी पर तैनात चपरासी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम गुलाब प्रसाद नापित बताया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या की पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है।
सुबह जैसे ही स्टाफ ने चपरासी को फंदे पर लटका देखा, पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नौगांव थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेज दिया है।
घटना के बाद स्कूल में मातम पसरा हुआ है, जबकि परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर गुलाब प्रसाद ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है और साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

