श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। CMHO डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार की टीम जब रेड पर पहुंची तो कई झोलाछाप डॉक्टर डरकर अपनी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए।
इस दौरान एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई रोकने की भी कोशिश की। पिछले काफी समय से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लोगों की जान से खिलवाड़ करने की शिकायतें आ रही थीं।
जब CMHO टीम ने कार्रवाई शुरू की तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया और टीम के साथ अभद्रता भी की। विरोधियों ने CMHO को कार्रवाई करने से रोक दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने मामले को और भी सुर्खियों में ला दिया है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

