भोपाल। ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है।
आज भोपाल में मंत्रालय के सामने ब्राह्मण समाज ने शंख बजाकर बड़ा आंदोलन शुरू किया। उन्होंने अपनी आवाज़ शासन तक पहुंचाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।
ब्राह्मण समाज ने IAS संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कल वे सरकार का घेराव करेंगे।
इस विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को IAS संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा है। अब यह देखना बाकी है कि केंद्र सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।

