ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 90 साल की बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह दर्दनाक हादसा देर रात ग्वालियर के इंद्र नगर इलाके में हुआ, जब अचानक घर में आग लग गई।
आग की लपटों में घिरी बुजुर्ग महिला बेनी बाई गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए जलाए गए हीटर के कारण आग लगी होगी।
हादसे के समय घर में और कौन-कौन मौजूद था, इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। हजीरा थाना पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

