उत्तर प्रदेश में नए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसको लेकर भाजपा कार्यालय में सुबह से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पार्षदों के लिए मतदाता सूची जारी की है, जिसमें कुल 464 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 425 प्रदेश परिषद सदस्य, 5 लोकसभा सांसद, 8 विधान परिषद सदस्य, 26 विधायक और जिलों व महानगरों के अध्यक्ष शामिल हैं। भाजपा कार्यालय में मंत्रियों और सांसदों का लगातार पहुंचना जारी है, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह पहले ही कार्यालय पहुंच चुके हैं। साध्वी निरंजन और पूर्व सांसद कृपाशंकर भी दफ्तर में मौजूद हैं, जबकि लखनऊ एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पंकज चौधरी के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए हैं।
इस बीच पंकज चौधरी का नाम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। उनके प्रस्तावकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, स्मृति ईरानी, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्य जैसे बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओबीसी समाज से बनाए जाने की संभावना है, जिसमें केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और बीएल वर्मा के नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आज नामांकन भरे जाएंगे और कल चुनाव होगा। उन्होंने दावा किया कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा 2027 में समाजवादी पार्टी को हराएगी और 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया कुछ ही देर में शुरू होगी और सभी कार्यकर्ता नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
भाजपा नेता संजय राय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया आज दोपहर दो बजे से शुरू होगी, आज नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 14 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर परीक्षा गृह में विधिवत कार्यक्रम के तहत नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

