उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से आत्महत्या के प्रयास का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बड़नगर क्षेत्र में चमला नदी के पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 20 वर्षीय युवती ने अचानक ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद ग्रामीणों ने हालात भांपते ही बिना देर किए नदी में कूदकर युवती को बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली, पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती की पहचान सूर्यांश कॉलोनी निवासी सोना डाबी, उम्र 20 वर्ष, पिता अर्जुन डाबी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति से हुए विवाद के बाद युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया था। ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घायल अवस्था में युवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके, फिलहाल मामले की जांच जारी है।

