लखनऊ। लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी और उन्हें अखंड भारत का शिल्पी बताया। सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया, कई बार जेल की यातनाएं सहीं लेकिन कभी विचलित नहीं हुए और भारत विभाजन का पुरजोर विरोध किया, उनके दृढ़ संकल्प से निजाम और नवाबों को देश छोड़ना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की सूझबूझ से रक्तहीन क्रांति के माध्यम से जूनागढ़ और हैदराबाद भारत का हिस्सा बने और देश को एक मजबूत प्रशासनिक ढांचा मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के सपनों को साकार किया और कश्मीर से धारा 370 हटाकर राष्ट्रीय एकता को मजबूती दी।
सीएम योगी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर निर्णय की पूरी जिम्मेदारी उनके हाथों में थी, लेकिन उन्होंने कश्मीर को ऐसा विवादित बना दिया कि आजादी के बाद से यह देश को लगातार डसता रहा। उन्होंने कहा कि इसी फैसले के कारण देश को उग्रवाद और अलगाववाद जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार से लेकर विवादों के समाधान और प्रशासनिक व्यवस्था को वर्तमान स्वरूप देने में सरदार पटेल की भूमिका ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रही है।

