मौत कब, कहां और किसे आ जाए, यह कोई नहीं जानता। मध्य प्रदेश से सामने आए एक हैरान कर देने वाले मामले में स्वस्थ रहने के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुजुर्ग का शव स्कूल के गेट के पास मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
यह मामला टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान कस्बे का है, जहां बल्देवगढ़ से अपनी रिश्तेदार के निजी कार्यक्रम में आए बुजुर्ग मान खां आज सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। कुछ दूर चलते ही शासकीय हाई स्कूल के गेट के पास वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को बड़ागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर विकास बघेल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण ठंड के चलते आया हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

