लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का 25 दिसंबर को उद्घाटन, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

राजधानी लखनऊ के बसंतकुंज योजना में कमल के आकार वाले राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस खास अवसर पर करीब डेढ़ लाख लोग मौजूद रहेंगे। एलडीए और नगर निगम की टीमें आयोजन स्थल की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई हैं।

विशाल मंच और आधुनिक सुविधाएं तैयार
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर विशाल मंच बनाया गया है, जिसमें 3000 लोगों की क्षमता वाला एम्फीथिएटर भी शामिल है। यहां कांस्य की तीन प्रतिमाएं और एक म्यूजियम भी स्थापित किया गया है। रात के समय प्रोजेक्शन लाइटों के जरिए प्रतिमाएं रंग-बिरंगी रोशनी में दमकेंगी।

संपूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित
इस आयोजन के लिए खानपान, पार्किंग और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जा रही है। हवाई मार्ग से आने वाले मेहमानों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। ग्रीन कॉरिडोर का सौंदर्यीकरण और आसपास के क्षेत्रों की सफाई का काम भी जोरों पर है ताकि आयोजन भव्य और व्यवस्थित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *