मंत्री विजय शाह के बयान पर उबाल, महिला कांग्रेस का इंदौर में जोरदार विरोध प्रदर्शन

इंदौर। मध्य प्रदेश के रतलाम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा लाड़ली बहनों को लेकर की गई आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ इंदौर में महिला कांग्रेस बिफर पड़ी। महिला कांग्रेस ने इसे महिलाओं के सम्मान पर सीधा हमला बताते हुए कड़ा प्रतिवाद दर्ज कराया। प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस और वार्ड क्रमांक 45 की पार्षद सोनिला मिमरोट भाटिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता MIG थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान सोनिला मिमरोट भाटिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ी है और एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए इस तरह की स्त्री-विरोधी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न केवल निंदनीय है बल्कि संविधान और कानून का खुला उल्लंघन भी है। उन्होंने साफ कहा कि महिला कांग्रेस ऐसे बयान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

ज्ञापन सौंपने के बाद महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्री विजय शाह के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द FIR दर्ज कर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में रहते हुए उग्र आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और न्यायालय की शरण लेने के लिए मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *