इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद अभिनेता अनुपम खेर वंदे भारत एक्सप्रेस से खजुराहो पहुंचे। खजुराहो पहुंचने पर उन्होंने कहा कि सफर भले ही लंबा था, लेकिन अनुभव काफी अच्छा रहा। अनुपम खेर खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आए हैं, जहां उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की ओपनिंग स्क्रीनिंग होने वाली है।
खजुराहो पहुंचते ही अनुपम खेर का बुंदेली रीति-रिवाज से तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दरअसल, अनुपम खेर की वाराणसी से खजुराहो जाने की इंडिगो फ्लाइट बुक थी, लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल हो जाने के कारण उन्हें वाराणसी में ही रुकना पड़ा था। इसी नाराजगी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपनी भड़ास निकाली थी। बाद में उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर खजुराहो पहुंचकर फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

