लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अचानक एक बड़ी हाईलेवल बैठक बुलाई है। सीएम योगी की अध्यक्षता में यह अहम बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रदेश के 20 विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सभी मंत्री और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मौजूद रहेंगे, जहां विकास योजनाओं, वित्तीय स्वीकृतियों, शिलान्यास और उद्घाटन से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा होगी।
इस बैठक में मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागीय सचिव भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी को बैठक शुरू होने से 15 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी इस बैठक में उन विभागों पर खास फोकस करेंगे, जिनका सीधा संबंध आम जनता से है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, आवास और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की जाएगी। जिन विभागों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा सकता है। संगठनात्मक बदलाव के बाद हो रही यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

